जियो ग्राहकों के लिए लाया बंपर ऑफर, 90 दिनों तक हर माह 100 जीबी डाटा फ्री
रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक नए-नए ऑफर ला रहा है। इस बार जियो लाया है गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड ऑफर। इस ऑफर से अब जियो कस्टमर को 3 महीने के लिए मिलेगी ये सुविधाएं मिलेगी बिल्कुल मुफ्त। डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट
नई दिल्लीः जियो अपने ग्राहकों के लिए ऑफरों की भरमार कर रहा है। इससे दूसरी टेलीकॉम कंपनियां जैसे एयरटेल, आईडिया और वोडाफोन के ग्राहक अब पोर्ट के जरिए जियो की तरफ आकर्षित हो रहे है। इससे जियो से प्रतिस्पर्धा कर रही इन कंपनियों को मजबूरन अपने ऑफरों में कटौती करनी पड़ रही है। जियो का गुणगान हम नहीं बल्कि खुद इसके कस्टमर कर रहे हैं।
जियो इस बार ग्राहकों के लिए लाया है ये ऑफर
1. जियो अपने ग्राहकों के लिए गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड ऑफर लाया है। 15 अगस्त से इसके रजिस्ट्रेशन भी शुरू चुके हैं। इस ऑफर का लाभ अब जियो के ग्राहक दिवाली से उठा पाएंगे। खास बात यह है कि जियो प्रबंधन का कहना है कि गीगा फाइबर की शुरुआत उन शहरों में होगी जहां इसके सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन होंगे।
यह भी पढ़ेंः DN Exclusive: इंटरनेट व कंप्यूटर के अनोखे उपयोग ने दिलाई जिनको शोहरत, बटोरी दुनिया में सुर्खियां
2. जियो के गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड के प्रीव्यू ऑफर के तहत जियो यूजर्स को 90 दिनों के लिए यानी हर महीने 100 जीबी डाटा फ्री मिलेगा। इस दौरान नेट की स्पीड 100 एमबीपीएस की होगी।
यह भी पढ़ें |
VIDEO: मुकेश अंबानी ने रिलांयस जियो को लेकर की ये अहम घोषणाएं
3. जियो गीगा फाइबर का रजिस्ट्रेशन यूजर्स MyJio एप के साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट jio.com पर करा सकते हैं।
4. गीगा फाइबर प्रीव्यू ऑफर को जो बात खास है वह ये कि यह पूरी तरफ से मुफ्त इंस्टॉलेशन के साथ आता है। जियो यूजर्स से इसके लिए कोई भी चार्च नहीं लेगा।
यह भी पढ़ेंः दुल्हन का WhatsApp कनेक्शन.. दूल्हे ने बारात लाने से किया इनकार
5. कंपनी ग्राहकों से सिक्योरिटी के रूप में 4500 रुपए कंपनी लेती है जो कि रिफंडेबल है। यानी कुल मिलाजुलाकर यह फ्री ऑफर है।
यह भी पढ़ें |
जियो लाया सेलिब्रेशन पैक, ग्राहकों को मिल सकता है 10 जीबी फ्री डाटा, जाने कैसे
6. जब ब्रॉडबैंड सेवा का यह प्रीव्यू ऑफर खत्म होगा तो जियो ग्राहकों को प्रीपेड प्लान्स का भी विकल्प देगा।
7. जियो फिलहाल सिर्फ जियो गीगा फाइबर का प्रीपेड प्लान ही शुरू कर रहा है, पोस्टपेड प्लान इसके बाद लॉन्च करेगा।