जनपद में धड़ल्ले से धर्मांतरण जारी, कई लोगों के खिलाफ FIR दर्ज; जानें कैसे हुआ मामले का खुलासा
जनपद में लगातार धर्मांतरण की खबरों के बाद रविवार को फिर श्यामदेउरवा थाने में कईयों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

महराजगंज: जनपद के कई जगहों से धर्मांतरण का प्रयास लगातार किया जा रहा है। सूचना पर छापेमारी भी लगातार की जा रही है। लेकिन धर्मांतरण रोकने में जिम्मेदार असफल है।
डानामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सदर कोतवाली के बागापार निवासी बलराम ने धर्मांतरण को लेकर भटौली थाने में तहरीर दी है। जिसमे जानकारी दी गई कि, अपने कार्यकर्ता के माध्यम से पता चला है कि ग्राम तरकुलवा भटगावा थाना क्षेत्र श्यामदेउरवा में कुछ लोग जबरदस्ती धर्मांतरण करने का प्रयास कर रहे हैं। जिसका बाद इस मामले को लेकर तुरंत बड़ी कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें |
Sambhal News: संभल में होली पर्व को लेकर खासा इंतजाम, मस्जिदों को लेकर लिया गया ये अहम फैसला
इन लोगों का कराया जा रहा धर्मांतरण
ग्राम तरकुलवा भटगावा थाना क्षेत्र श्यामदेउरवा में सुग्रीव के मकान पर ये धर्मांतरण किया जा रहा है। दयाराम गोस्वामी पुत्र लालजी निवासी बड़हरा दक्षिण टोला थाना श्यामदेउरवा, महेन्द्र नाथ पुत्र सुभग निवासी बासपार बैजौली थाना कोतवाली, राजन भारती पुत्र रामकेश निवासी वार्ड नं0 11 गाँधीनगर थाना पनियरा, छागुर गुप्ता पुत्र ब्रह्मदेव निवासी बसहिया बुजुर्ग थाना श्यामदेउरवा, प्रेमनाथ भारती पुत्र रामकृपाल निवासी पकड़ी दीक्षित थाना भिटौली, रामकेश पुत्र रामदुलारे निवासी वार्ड नं0 11 गांधी नगर पनियरा, रामदरश पुत्र महगु शोखा निवासी मसुदाबाग थाना गुलहरिया गोरखपुर, छाया पत्नी जितेन्द्र प्रसाद निवासी सलेमपुर थाना गुलहरिया और विद्यावती पत्नी रामसुरेश निवासी कटहरा थाना कोतवाली इन सभी लोगों का जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा था।
यह भी पढ़ें |
Lucknow News: उच्च न्यायालय इलाहाबाद के ग्रुप डी भर्ती की मुख्य परीक्षा में हुई नकल, कई आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
आगे की कार्रवाई जारी
कई लोग मिलकर गांव के कुछ लोगो को पैसे का लालच देकर हिन्दू धर्म से इसाई धर्म में परिवर्तन करा रहे हैं। इस प्रकार की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में लोगों को एकत्रित करके हिन्दू धर्म से इसाई धर्म मे धर्म परिवर्तन कराने के कार्य कार्य कराया जा रहा था। कुल 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।