Report: भारतीयों का जलवा, इस मामले में दूसरे देशों के नागरिकों से निकले आगे, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
भविष्य को सुरक्षित करने वाले करियर के लिए कौशल बढ़ाने को महत्वपूर्ण मानने वालों में वैश्विक समकक्षों की तुलना में भारतीय नागरिकों का अनुपात ज्यादा है। शिक्षा प्रौद्योगिकी मंच ग्रेट लर्निंग द्वारा तैयार एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

नयी दिल्ली: भविष्य को सुरक्षित करने वाले करियर के लिए कौशल बढ़ाने को महत्वपूर्ण मानने वालों में वैश्विक समकक्षों की तुलना में भारतीय नागरिकों का अनुपात ज्यादा है। शिक्षा प्रौद्योगिकी मंच ग्रेट लर्निंग द्वारा तैयार एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
रिपोर्ट के अनुसार, सर्वेक्षण में वैश्विक स्तर पर 59 प्रतिशत की तुलना में 71 प्रतिशत भारतीय पेशेवर अपनी नौकरी बनाए रखने के प्रति आश्वस्त मिले।
यह भी पढ़ें |
International: सिंगापुर में दीवार गिरने से भारतीय युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
विज्ञप्ति के अनुसार, रिपोर्ट कौशल बढ़ाने के इरादे, लोगों को कौशल बढ़ाने के लिए प्रेरित करने वाले कारक, दूसरों को कौशल बढ़ाने से रोकने वाली बाधाएं, कौशल बढ़ाने पर कार्यालयों के खुलने का प्रभाव के नए रुझानों पर प्रकाश डालती है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रिपोर्ट में निष्कर्ष निकला कि भविष्य को लेकर कौशल विकास को वैश्विक समकक्षों की तुलना में भारत के अधिक पेशेवर महत्वपूर्ण मानते हैं।
यह भी पढ़ें |
Afghanistan: काबुल में फंसे भारतीयों को लेकर उड़ा वायु सेना का C-130J विमान, आज होगी वापसी, जानिये वहां के हालात