शोध रिपोर्ट में NTPC की दबाव वाले बिजली संयंत्रों के अधिग्रहण योजना की सराहना, बैंकों को भी मिलेगी ये मदद
इंस्टिट्यूट फॉर एनर्जी इकनॉमिक्स एंड फाइनेंशियल एनालिसिस (आईईईएफए) ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी द्वारा दबाव वाले ताप बिजली संयंत्रों में रणनीतिक हिस्सेदारी खरीदने और उनका पुनरुद्धार करने से बैंकों को अपना बही-खाता दुरुस्त करने में मदद मिलेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: इंस्टिट्यूट फॉर एनर्जी इकनॉमिक्स एंड फाइनेंशियल एनालिसिस (आईईईएफए) ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी द्वारा दबाव वाले ताप बिजली संयंत्रों में रणनीतिक हिस्सेदारी खरीदने और उनका पुनरुद्धार करने से बैंकों को अपना बही-खाता दुरुस्त करने में मदद मिलेगी।
आईईईईएफ के अनुसार, एनटीपीसी सहित सभी हितधारकों के लिए दबाव वाले बिजली संयंत्रों का अधिग्रहण करना और उनको फिर खड़ा करना एक बेहतर विकल्प है।
यह भी पढ़ें |
एनटीपीसी और जीई गैस पावर के बीच समझौता, बिजली उत्पादन में करेंगे ये नये सुधार
शोध कंपनी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने एनटीपीसी से ताप विद्युत क्षमता में सात गीगावॉट जोड़ने के लिए कहा है। ‘‘हमने पाया है कि एनटीपीसी कम-से-कम निवेश के साथ पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन-आरईसी और राष्ट्रीय संपत्ति पुनर्गठन कंपनी के साथ सहयोग में 6.1 गीगावॉट की दबाव वाली तापीय संपत्तियां हासिल कर सकती है।’’
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस शोध रिपोर्ट में कहा गया है कि दबाव वाली ताप बिजली संपत्तियों के अधिग्रहण और फिर उनके पुनरुद्धार से बैंकों के बही-खाते को भी सुधारने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें |
NTPC Recruitment: एनटीपीसी में जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर नौकरियों की भरमार