फतेहपुर: पुश्तैनी जमीन पर रिटायर्ड दरोगा पर जबरन मंदिर का निर्माण करवाने का आरोप , पीड़ित महिलाओं ने डीएम-एसपी से लगाई न्याय की गुहार

डीएन संवाददाता

फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर पुलिस विभाग से रिटायर दरोगा जबरन उनके घर के सामने स्थित चबूतरे पर मंदिर का निर्माण कर रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डीएम- एसपी से लगाई न्याय की गुहार लगाते हुए
डीएम- एसपी से लगाई न्याय की गुहार लगाते हुए


फतेहपुर: जिले के थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर पुलिस विभाग से रिटायर दरोगा जबरन उनके घर के सामने स्थित चबूतरे पर मंदिर का निर्माण कर रहा है। जब वह लोग मना करते हैं तो रिटायर्ड दरोगा गाली गलौज करते हुए धमकी देता है। पुलिस पक्ष का कहना है कि इंसाफ की गुहार लगाने वह लोग थाने गये थे, किंतु उन्हें इंसाफ नहीं मिला। राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी उनकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं, जिससे आहत होकर पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: अपराधी ने कहा, "अधिवक्ता हूं किसी की भी जमीन पर कर सकता हूं कब्जा", डीएम कार्यालय पहुंचा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिले के थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर थरियाव गांव निवासिनी पुष्पा देवी पत्नी स्वर्गीय रमेश सिंह व सावित्री देवी पत्नी राजू सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनके पुश्तैनी मकान के ठीक सामने करीब 100 वर्ष पुरानी उनकी ज़मीन पर चबूतरा बना है, जिस पर लसगरिया बाबा की मूर्ति स्थापित है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में दलित युवती पर दबंगों ने किया हमला, जानें क्या है मामला

महिलाओं ने बताया कि पुलिस विभाग से रिटायर दरोगा याजवेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय गुलाब सिंह गुंडई व दबंगई के बल पर उसी स्थान पर जबरन मंदिर का निर्माण कर रहा है। उससे जब मंदिर निर्माण न करने को लेकर कहा जाता है तो उक्त रिटायर दरोगा गाली-गलौज एवं धमकी देने पर लगता है। महिलाओं ने बताया कि इस मामले की शिकायत थरियाव थाने में कई बार की, किंतु वहां से कोई कार्रवाई नहीं की गई और राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी साथ नहीं दे रहे हैं। महिलाओं ने बताया कि आज पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।










संबंधित समाचार