दिल्ली पहुंचे रेवंत, लोकसभा की सदस्यता से दे सकते हैं इस्तीफा
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे और वह लोकसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा दे सकते हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे और वह लोकसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा दे सकते हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रेड्डी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। वह तेलंगाना में मल्काजगिरी संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
यह भी पढ़ें |
Bharat Jodo Nyay Yatra: तेलंगाना के मुख्यमंत्री मणिपुर में राहुल की 'न्याय यात्रा' में शामिल होंगे
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सूत्रों ने कहा कि रेड्डी के पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मिलने और चुनाव अभियान के दौरान पार्टी द्वारा घोषित छह गारंटी के क्रियान्वयन के अलावा तेलंगाना में पहले विधानसभा सत्र से पूर्व राज्य से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने की संभावना है।
रेड्डी ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उनके साथ एक उपमुख्यमंत्री और कई अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली थी।
यह भी पढ़ें |
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने यूपीएससी अध्यक्ष से मुलाकात कर टीएसपीएससी को मजबूत बनाने पर चर्चा की