Road Accident in UP: यूपी रोडवेज बस के साथ बड़ा हादसा, पेड़ से टकराई यात्रियों से भरी बस, कई घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह रोडवेज की एक तेज रफ्तार बस पेड़ से टकरा गई, जिससे उसमें सवार चालक-परिचालक के अलावा लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

यूपी रोडवेज बस के साथ बड़ा हादसा
यूपी रोडवेज बस के साथ बड़ा हादसा


फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह रोडवेज की एक तेज रफ्तार बस पेड़ से टकरा गई, जिससे उसमें सवार चालक-परिचालक के अलावा लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, घायल यात्रियों में से नौ की हालत गंभीर है और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर ले जाया गया, जहां हालत बिगड़ने पर उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया|

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: नोएडा में तेज रफ्तार ट्रक ने मां-बेटे को कुचला, मां की मौत, बेटा घायल

पुलिस के अनुसार, आनंद विहार से जलालाबाद जा रही बदायूं डिपो की बस राजेपुर थाना क्षेत्र के कुतलुपुर गांव के पास एक ट्रक से भिड़ने से बचने के चक्कर में गुलर के पेड़ से टकरा गई, जिससे उसके अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, हादसे की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार और नगर मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र लोहिया अस्पताल पहुंचे तथा घायलों का हाल-चाल लिया।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: यूपी में बांदा-बहराइच हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, फतेहपुर निवासी तीन लोगों की मौत, दो घायल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिलाधिकारी ने सभी घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

पुलिस के अनुसार, यात्रियों ने बस चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया है।










संबंधित समाचार