Road Accident in UP: चित्रकूट में झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर भीषण हादसा, 4 लोगों की मौत, आधा दर्जन घायल
उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहा है। चित्रकूट में झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन घायल हो गये। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चित्रकूटः झांसी-मिर्जापुर हाईवे से बड़ी और दर्दनाक खबर सामने आई है, जिसने सभी को झकझोर के रख दिया है। शिवरामपुर कस्बे के पास एक पिकअप को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी, जिसके चलते पिकअप में सवार चार महिलाओं की मौत और छह लोग घायल हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, यह दर्दनाक घटना बुधवार तड़के पांच बजे हुई है। जब पिकअप यात्रियों को लेकर प्रयागराज से जनपद बांदा के कालिंजर की ओर लौट रही थी।
यह भी पढ़ें |
Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह
इस दौरान, पिकअप हाईवे पर ओवर टेक करने लगी, जिसके चलते उसकी टक्कर एक अज्ञात वाहन से हो गई। टक्कर होने के बाद पिकअप यात्रियों समेत पलट गई और उसके बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मचने लगी।
इन सब के बाद हाईवे से गुजर रही वाहनों ने सात्रियों की मदद की और पुलिस को सूचित किया। पुलिस जैसी ही घटनास्थल पहुंची उसने सभी यात्रियों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें |
निचलौल नगर में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो ने दो को रौंदा, 1 की मौत, दूसरा गंभीर
चौकी प्रभारी सनी चतुर्वेदी ने बताया कि हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई है। मृत की पहचान बांदा थाना कालिंजर के सड़ा निवासी 60 वर्षीय केशर व 21 वर्षीय पुत्री सपना, गाडियां निवासी 60 वर्षीय कुसमा और मध्यप्रदेश जिला पन्ना थाना चंद्रा के खरबा निवासी 14 वर्षीय मनु की के रूप में हुई है।
हादसे को लेकर सनी चतुर्वेदी ने आगे बताया कि 62 वर्षीय शकुंतला, 35 वर्षीय वंदना, 16 वर्षीय भोले और 65 वर्षीय किशन का इलाज जारी है।