Road Accident in Aligarh: अलीगढ़ में बड़ा सड़क हादसा, स्कूल के बच्चों से भरी बस गड्डे से पलटी
अलीगढ़ के विजयगढ़ स्थित गांब बघियार के पास सोमवार को कृष्णा पब्लिक स्कूल की बच्चों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़़ की पूरी रिपोर्ट
अलीगढ़: जनपद के विजयगढ़ में सोमवार को बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस गड्ढे में पलट गई। बस पलटने से कई बच्चे घायल हुए हैं। बच्चों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। कुछ बच्चों के हाथ-पैर में फ्रैक्चर हो गया है। ग्रामीण और पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर बच्चों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कृष्णा पब्लिक स्कूल की बस परौली गोलारा से करीब 35 बच्चों को स्कूल के लिए लेकर आ रही थी। जैसे ही बस बघियार के समीप पहुंची, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया। बस गड्ढे में जाकर गिर गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें |
Sonbhadra News: विंढमगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत, एक की हालत गंभीर
ग्रामीणों ने बताया ये कारण
घटना पर ग्रामीणों ने बताया कि बस ने बुग्गी को ओवरटैक करने की कोशिश की तो बस का संतुलन बिगड़ गया और गड्ढे में जाकर पलट गई। दो-चार बच्चों की हालत गंभीर है। हादसे से बच्चे घबराए हुए थे। ग्रामीणों ने घायल बच्चों के परिवार वालों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चों को निजी अस्पताल ले गए।
यह भी पढ़ें |
Jhansi Accident: यूपी के झांसी में सवारियों से भरी बस पलटी, एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल
परिजनो ने किया स्कूल पर हंगामा
कुछ बच्चों के माता-पिता स्कूल पहुंचकर प्रधानाचार्य शैलेंद्र यादव से पूछा कि हमारी बेटी कहां है तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। प्रधानाचार्य काफी घबराए हुए लग रहे थे। बच्चों के माता-पिता ने स्कूल पर हंगामा कर दिया। बाद में पता लगा कि कुछ बच्चों को कॉलेज के प्रबंधक गाड़ी से घर पहुंचाने गए हैं।