Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने चार लोगों को कुचला, जांच में जुटी पुलिस

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के धार जिले में ट्रक की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ जब पीड़ित सड़क पर गिरे गेहूं को जमा कर रहे थे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


धार: मध्य प्रदेश के धार जिले में ट्रक की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ जब पीड़ित सड़क पर गिरे गेहूं को जमा कर रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सरदारपुर के थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि हादसा सोमवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे हुआ। पीड़ित लोग इंदौर-अहमदाबाद रोड पर भेरू चौकी के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली से सड़क पर गिरे गेहूं को इकठ्ठा कर रहे थे तभी एक ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें | Road Accident: दिल्ली जा रही यात्रियों से भारी बस का भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, 10 से अधिक घायल

उन्होंने कहा कि पीड़ितों में से दो लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से राजगढ़ जा रहे थे तभी वाहन से गेहूं सड़क पर गिर गया।

अधिकारी ने कहा कि सड़क पर गेहूं गिरने के बाद पीड़ितों ने अपने दो रिश्तेदारों को गेहूं इकठ्ठा करने में मदद करने के लिए वहां बुला लिया।

यह भी पढ़ें | Road Accident: बस, कार और ट्रक की भीषण टक्कर, हादसे में 3 की गई जान

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मुन्नालाल (47), लव कुश (28), नवदीप (29) और अर्जुन (26) के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उसका वाहन जब्त कर लिया गया है।










संबंधित समाचार