गाजियाबाद में बड़ा सड़क हादसा, बस ने इंतजार कर रहे यात्रियों को कुचला

डीएन ब्यूरो

गाजियाबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक तेज रफ्तार बस ने बस स्टैंड पर इंतजार कर रहे यात्रियों को कुचल दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पीड़ितों को अस्पताल ले जाते हुए
पीड़ितों को अस्पताल ले जाते हुए


गाजियाबाद: मसूरी पुल के नीचे बस चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा हुआ। गाड़ी में ड्राइवर नहीं था। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ड्राइवर की सीट पर कंडक्टर बैठा था। वह रेस लगाने लगा। जिसके कारण हादसा हुआ। कंडक्टर मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें | चंदौली: अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो, एक दर्जन सवारी गंभीर रूप से घायल

हादसे में तीन लोगों की मौत

बस ने स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे यात्रियों को कुचल दिया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। इसमें एक बच्ची भी शामिल है। करीब सात लोग घायल हैं, इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें | महाकुंभ से लौट रहा परिवार झांसी मे हुआ सड़क हादसे का शिकार, 4 सदस्यों की मौत

बस करीब 40 मीटर तक दौड़ी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रेस में आने के बाद बस करीब 40 मीटर तक भागी। बस आगे खड़ी एक कार और बाइक से टकराने के बाद रुकी। बताया जा रहा है कि बस नो पार्किंग एरिया में खड़ी थी। ड्राइवर का नाम सुनील और कंडक्टर का नाम नितिन है।










संबंधित समाचार