Road Accident in Azamgarh: महाकुंभ से लौट रहे 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 7 गंभीर
आजमगढ़ के रानी की सराय में रविवार सुबह नेपाल से आये श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आजमगढ़: यूपी के आजमगढ़ के रानी की सराय में सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। महाकुंभ से लौट रही नेपाली नागरिकों की कार डिवाइडर से टकरा गई, घटना की सूचना के बाद पुलिस ने सभी लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। सात लोग गंभीर हैं जिन्हें अन्यत्र अस्पताल में भर्ती किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतकों की पहचान दीपा, गंगा और गणेश के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें |
Azamgarh Hospital: अस्पताल की लापरवाही से गई महिला की जान? गलत ब्लड चढ़ाने से मचा हड़कंप
हादसा रानी की सराय थाना क्षेत्र के मझगवां इलाके के पास हुआ।

जानकारी के अनुसार ये सभी श्रद्धालु नेपाल के रूपनदेई जिला के निवासी हैं। महाकुंभ से स्नान करने के बाद यह सभी लोग एक ही कार में सवार होकर अपने वतन लौट रहे थे तभी आजमगढ़ में हादसे का शिकार हो गए।
यह भी पढ़ें |
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हादसा: अवैध शराब से भरा ट्रक पलटा, तस्करी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश
घायलों ने परिजनों ने बताया कि लगभग 35 लोग रूपंदेही से महाकुंभ के लिए पांच गाड़ियों से निकले थे। स्नान करने के बाद सभी लोग रविवार रात वापस अपने देश लौट रहे थे। ड्राइवर थके हुए थे लेकिन उनको डेढ़ 2 घंटे का आराम भी दिया गया था। सभी लोग एक साथ लौट रहे थे तभी एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।