राजस्थान: कोटा-बूंदी राजमार्ग पर कार की ट्रक से टक्कर में एक व्यक्ति और उसकी बुजुर्ग मां की मौत
राजस्थान के बूंदी जिले में कोटा-बूंदी राजमार्ग पर कार की ट्रक से टक्कर में एक व्यक्ति और उसकी बुजुर्ग मां की मौत हो गई। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
कोटा (राजस्थान): राजस्थान के बूंदी जिले में कोटा-बूंदी राजमार्ग पर कार की ट्रक से टक्कर में एक व्यक्ति और उसकी बुजुर्ग मां की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक तालेरा थाने के सिपाही राजेन्द्र मारू ने बताया कि घटना मंगलवार को जयपुर से कोटा जाने के दौरान हुई। उस वक्त कार हाईवे के तलेरा बाईपास खंड पर एक ट्रक के पीछे से जा टकराई। हादसे के दौरान ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे कार उसमें जा घुसी।
अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों की पहचान प्रवीण माथुर (64) और उनकी मां सरला देवी (85) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार माथुर राजस्थान सरकार में अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त थे।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Rajasthan: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, जानिए कितने लोगों की गई जान
उन्होंने बताया कि हादसे में माथुर की पत्नी कमलेश और उनकी बेटी मिताली को गंभीर चोटें आई हैं। जिनका इलाज कोटा के एक अस्पताल में चल रहा है। वहीं, माथुर और उसकी मां के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार है। वहीं, उसका वाहन जब्त कर लिया गया है।
फिलहाल, संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Bihar: सड़क हादसे में मुखिया सहित तीन लोगों की गई जान, पढ़िए पूरी खबर