Road Accident in Rajasthan: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, जानिए कितने लोगों की गई जान
राजस्थान के उदयपुर जिले में गोगुंदा-पिंडवाड़ा राजमार्ग पर एक जीप के सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद पलट जाने से पांच दोस्तों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जयपुर: राजस्थान के उदयपुर जिले में गोगुंदा-पिंडवाड़ा राजमार्ग पर एक जीप के सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद पलट जाने से पांच दोस्तों की मौत हो गई।
हादसा बेकरिया थाना क्षेत्र में रविवार रात को हुआ।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP : नोएडा में सड़क हादसों में छह लोगों की गई जान, जानिए कैसे हुआ हादसा
यह भी पढ़ें: कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, छह लोगों की मौत
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार थाना प्रभारी प्रभु सिंह ने बताया कि एक जीप सड़क के डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो घायलों को उदयपुर के गोगुंदा शहर के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान: कोटा-बूंदी राजमार्ग पर कार की ट्रक से टक्कर में एक व्यक्ति और उसकी बुजुर्ग मां की मौत
यह भी पढ़ें: शिवपुरी जिले में कार डिवाइडर से टकराई, चार की मौत, तीन घायल
मृतकों की पहचान भीमा, नाथू गरासिया, पूनाराम गरासिया, मनोहर गरासिया और मुकेश के रूप में हुई। ये सभी 22-25 साल की उम्र के हैं।