Road Accident in Delhi: दिल्ली पुलिस के SHO की गाड़ी से कुचलकर बुजुर्ग की मौत

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में एक थानाध्यक्ष की गाड़ी की रफ्तार ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली पुलिस की गाड़ी से बुजुर्ग की मौत
दिल्ली पुलिस की गाड़ी से बुजुर्ग की मौत


नई दिल्ली: दूसरों को रफ्तार पर कंट्रोल रखने की नसीहत सिखाती दिल्ली पुलिस की गाड़ी पर खुद के पुलिसकर्मी का कंट्रोल नहीं है। इसी का खामियाजा दिल्ली में रहने वाले एक बुजुर्ग को अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी। जिस गाड़ी से हुए एक्सीडेंट में बुजुर्ग की मौत हुई है, वह गाड़ी राजेंद्र नगर थाना के थानाध्यक्ष की बताई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने पहले मेट्रो स्टेशन के ग्रिल को तोड़ा उसके बाद मेट्रो स्टेशन के गेट के खंभे को तोड़ा और फिर 58 साल के बुजुर्ग बैजनाथ को चपेट में लेकर उनकी जान ले ली।

यह भी पढ़ें | Road Accident in Noida: ऑडी की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत, घटना CCTV में कैद

दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी, भीकाजी कामा मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 पर एक एक्सीडेंट हुआ है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि बुजुर्ग की उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने बुजुर्ग की बॉडी को सफदरजंग अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दिल्ली पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एसएचओ की गाड़ी को कांस्टेबल प्रदीप चला रहा था। जो राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन में पोस्टेड है। रफ्तार से गाड़ी चलाने की वजह क्या थी, यह अभी साफ नहीं हुआ है। गाड़ी चला रहा कांस्टेबल नशे में था या नहीं इसकी पुष्टि भी अभी नहीं हुई है। साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट डीसीपी के मुताबिक एक्सिडेंट के समय गाड़ी में सिर्फ कांस्टेबल था एसएचओ नहीं था।

यह भी पढ़ें | दिल्ली: संसद में गूंजा गार्गी कॉलेज में छेड़छाड़ का मामला, पुलिस ने दर्ज की FIR

मृतक की बेटी की मांग है कि इस पूरे घटना की निष्पक्ष जांच हो। सभी सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जाए, जिससे पता लग सके की आरोपी पुलिस वाला सही में कौन है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।










संबंधित समाचार