दिल्ली: संसद में गूंजा गार्गी कॉलेज में छेड़छाड़ का मामला, पुलिस ने दर्ज की FIR
दिल्ली के गार्गी कॉलेज में लड़कियों से छेड़छाड़ का मामला बढ़ता जा रहा है। विरोध में कॉलेज की छात्राएं प्रदर्शन कर रही हैं। इस बीच दिल्ली महिला आयोग की एक टीम आज कैंपस पहुंची और छात्राओं से पूरे घटने की जानकारी ली। साथ ही दिल्ली पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
नई दिल्लीः गार्गी कॉलेज में लड़कियों के साथ हुई बदसलूकी ने राजधानी को हिला कर रख दिया है। मामले में अब तक कोई कार्रवाई ना होने के कारण छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली महिला आयोग की एक टीम आज कैंपस पहुंची और छात्राओं से पूरे घटने की जानकारी ली।
आज दिल्ली पुलिस ने भी मामले में एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी खंगालना शुरू कर दिया है। मामला सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस के आला अफसर सोमवार सुबह कैंपस पहुंचे थे और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे थे। उस दौरान पुलिस का कहना था कि हमें अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। दोपहर में कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली में फिर खौफनाक घटना, चलती कार के बोनेट पर बैठाकर शख्स को आधा किमी तक घसीटा
वहीं दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को गार्गी कालेज में छात्राओं के साथ बदसलूकी को बेहद दुखद और निराशाजनक बताते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है।
Delhi Police: A complaint has been received from #Gargi College authorities and a case under sections 452, 354, 509, & 34 of the Indian Penal Code is being registered at Hauz Khas police station. pic.twitter.com/0qBqWS3zB5
यह भी पढ़ें | दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किये दो संदिग्ध, घर से हथगोले बरामद, आतंकवादी संगठनों से संबंध के आरोप
— ANI (@ANI) February 10, 2020
छात्राओं के गार्गी कालेज में छह फरवरी को वार्षिक समारोह था। इस दौरान कुछ शरारती तत्व कथित तौर पर कालेज की दीवार फांद कर अंदर घुस आए और छात्राओं के साथ बेजा हरकतें की। यह मामला आज संसद में भी गूंजा है।