हरदोई: डीसीएम-ट्रैक्टर में आमने-सामने की जोरदार टक्कर, छह की मौत व 24 घायल
उत्तर प्रदेश में हरदोई के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को ट्रैक्टर और मिनी ट्रक की टक्कर में कम से कम छह लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि 30 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। सभी मृतक एक तिलक समारोह में गए थे।
हरदोई: उत्तर प्रदेश में हरदोई के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को ट्रैक्टर और मिनी ट्रक की टक्करहो गई। जिसमें छह लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि 30 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। कटरा बिल्हौर हाईवे पर सदरपुर के पास रात करीब दो बजे हादसा हुआ। तिलक चढ़ा कर लौट रहे लोगों की ट्रैक्टर ट्राली में तेज़ रफ़्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिससे ट्राली पलट गयी और दबकर छह लोगों की मृत्यु हो गई। 24 लोग इस दुर्घटना में घायल हो हैं। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
UP CM Yogi Adityanath directs the District Magistrate to provide all possible medical help to the injured and to provide compensation to the family of the deceased under the Sarvhit Bima Yojna. https://t.co/usmQKz7E67
यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: हरदोई में ट्रक की चपेट में आने से महिला समेत तीन लोगों की मौत
— ANI UP (@ANINewsUP) June 6, 2019
पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी ने यहाँ बताया कि बघौली थाना क्षेत्र के भारतपुरवा निवासी रामप्रकाश पाल की पुत्री का बुधवार की रात सांडी थाना क्षेत्र के ससेड़ा मजरा धोंधी गांव में तिलक था। परिवार और गांव के लोग ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर तिलक चढ़ाने गए थे। तिलक चढ़ने के बाद आधी रात बाद वापस लौट रहे थे।
बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के सदरपुर के पास पहुंचे ही थेे कि सामने से रही एक डीसीएम ने ट्रैक्कर ट्राली में टक्कर मार दी। जिससे ट्राली पलट गई और सभी दब गए। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची ने निकाल कर अस्पतााल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: गिट्टी लदी से भरे ट्रक की चपेट में आया स्कूली छात्र, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़
इस हादसे में भारतपुरवा निवासी रज्जू (40) वर्ष, शंकर (60) वर्ष और विश्राम (45) वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जिला अस्पताल में उपचार के दौरान ऋषी कुमार (60), गंगाराम (50) और सुरसा थाना क्षेत्र के बंधिया निवासी बालक राम (60) की भी मौत हो गई। हादसे में तीस लोग घायल हैं। इनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।