Road Accident in Karnataka: बेंगलुरु में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 की मौत

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक के बेंगलुरु में रविवार रात एक भयानक सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में रविवार को एक दिलदहलाने वाला सड़क हादास हो गया। तालेकेरे के निकट नेलमंगला में एक कंटेनर ट्रक कार के ऊपर पलट गया, जिससे एक ही परिवार के छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक के कार पर गिरने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और शव क्षत-विक्षत हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा बेंगलुरू के बाहरी इलाके तालेकेरे के निकट नेलमंगला में हुई। मृतकों की पहचान चंद्रायगप्पा गौल (48), गौराबाई (42), विजयलक्ष्मी (36), जॉन (16), दीक्षा (12) और आर्या (छह) के रूप में हुई है। चंद्रायगप्पा एचएसआर लेआउट में एक सॉफ्टवेयर फर्म के मालिक थे।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 8 घायल

कंटेनर के नीचे दबी कार 

जानकारी के अनुसार बेंगलुरु स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी के सीईओ मृतक चंद्रम येगापागोल अपने पूरे परिवार के साथ अपने गांव महाराष्ट्र के सांगली जा रहे थे। रास्ते में एक कंटेनर उनकी कार पर पलट गया। परिवार वॉल्वो कार में सवार था। कार के अंदर बैठे सभी 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे में घायल हुए कंटेनर ट्रक के ड्राइवर आरिफ ने बताया कि मेरे सामने एक कार ने अचानक ब्रेक मारा। जब मैंने ब्रेक मारा तो ट्रक आगे सरकता रहा। कार को बचाने के लिए मैंने उसे दाईं ओर मोड़ा, जिससे ट्रक डिवाइडर को पार कर गया। इसके बाद कंटेनर दूध के ट्रक से टकराया और फिर उसके पीछे चल रही वॉल्वो को कुचल दिया। 

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: देवरिया में भीषण सड़क हादसा, 1 की मौत, 2 घायल

बेंगलुरु सड़क हादसे के बाद ये बात भी सामने आ रही है कि इन सेफ कारों को चलाने के लिए देश में सुरक्षित सड़कों का होना भी जरूरी है। इस दुर्घटना ने पूरे देश के लोगों का ध्यान खींचा है।

लोग सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं कि किसी भी कार के लिए एक एल्युमिनियम लोडेड कंटेनर को झेल पाना काफी मुश्किल है। वहीं कुछ लोग सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि सड़क सुरक्षा को बढ़ाते हुए देश में स्ट्रिक्ट रोड सेफ्टी रूल्स आने चाहिए।










संबंधित समाचार