Road Accident In Nashik: तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक से टकराई, तीन लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के नासिक जिले में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को तेज गति से गुजर रही एक मर्सिडीज कार अपने आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी और कहा कि इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तीन लोगों की मौत
तीन लोगों की मौत


नासिक: महाराष्ट्र के नासिक जिले में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को तेज गति से गुजर रही एक मर्सिडीज कार अपने आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी और कहा कि इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।

एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सोमवार तड़के करीब चार बजे इगतपुरी तालुका में बोर्तेम्भे फाटा के समीप उस समय हुई, जब तेज गति से चल रही एक मर्सिडीज कार नासिक से मुं‍बई की ओर जा रही थी।

यह भी पढ़ें | कार और ट्रक के बीच कड़ी टक्कर, तीन की मौत

उन्होंने बताया कि कार अपने आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई जिससे तीन यात्रियों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक ने अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और दूसरी एजेंसियां मौके पर पहुंची और मृतकों व घायलों को बाहर निकालने का काम शुरू किया।

यह भी पढ़ें | नासिक टोल प्लाजा पर मनसे कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़, जानिये क्या है पूरा मामला

उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति को नासिक के एक जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि इगतपुरी थाने में मामला दर्ज किया गया है।










संबंधित समाचार