Road Accident in UP: यूपी में बेकाबू डंपर की चपेट में आकर आधा दर्जन कावंड़ियों की मौत
यूपी के हाथरस के पास बेकाबू डंपर ने हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों को कुचल दिया। इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िये, डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों को एक बेकाबू डंपर ने ने रौंद दिया। इस हादसे में आधा दर्जन कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में शामिल एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ा। एक व्यक्ति अब भी गंभीर रूप से घायल है।
यह घटना हाथरस के सादाबाद थाना क्षेत्र के हाथरस-आगरा मार्ग पर बढ़ार चौराहे के पास शनिवार तड़के हुई। एक बेकाबू तेज रफ्तार डंपर ने कांवड़ियों के जत्थे को रौंद दिया। इस हादसे में 5 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक ने बाद में दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें |
Hathras Tragedy: जानिये कौन हैं भोले बाबा जिनके हाथरस सत्संग में मची भगदड़, 107 लोगों की मौत, चारों ओर चित्कार
जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार बने कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जा रहे थे। कावंड़ियों का यह जत्था ग्वालियर के थाना उटीला के अंतर्गत आने वाले गांव बागी खुर्द का रहने वाला बताया जा है।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand: हरिद्वार में सड़क हादसे में दो कावंड़ियों की मौत, तीन घायल
मृतक पांच कांवड़ियों में 28 वर्षीय जबर सिंह पुत्र सुलतान सिंह, 30 वर्षीय रणवीर पुत्र अमर सिंह, 30 वर्षीय मनोज पाल पुत्र मोहन सिंह, 30 वर्षीय रमेश पाल पुत्र नाथूराम और नरेश पाल पुत्र रामनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विकास पुत्र प्रभु दयाल और अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान विकास ने भी दम तोड़ दिया।