Hathras Road Accident: शादी से लौटे रहे परिवार की कार अनियंत्रित होकर नहर में पलटी, चार की दर्दनाक मौत

डीएन ब्यूरो

हाथरस में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अनियंत्रित होकर नहर में पलटी कार
अनियंत्रित होकर नहर में पलटी कार


हाथरस: हसायन कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव बरसामई के पास एक कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। कार में कुल 9 लोग सवार थे। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ में भर्ती कराया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार सवार सभी लोग अलीगढ़ के एक शादी समारोह से लौट रहे थे। तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर बरसामई के पास नहर में पलट गई। हादसे की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने सभी कार सवार लोगों को बाहर निकाला। 

यह भी पढ़ें | Maharajganj: सड़क किनारे तड़पता रहा युवक, देखते रहे लोग, जानिये गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग की ये घटना

मरने वालों में दो मासूम बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। घायल और मृतकों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ भेजा दिया गया है।

हाथरस के एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने डाइनामाइट न्यूज़ से बताया कि कार में कुल 9 लोग सवार थे। इस हादसे में 2 बच्चे, 1 महिला और 1 पुरूष की मौत हो गई है। 5 अन्य लोग घायल थे जिन्हें उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें | Accident on Sonbhadra: यूपी में नहीं थम रहे सड़क हादसे, सोनभद्र में फैेक्ट्री श्रमिक को गाड़ी ने मारी टक्कर










संबंधित समाचार