Road Accident in UP: आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 1 की मौत, 25 घायल

डीएन ब्यूरो

यूपी के आजमगढ़ में मंगलवार देर रात भयानक सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा
आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा


आजमगढ़: उत्तर प्रदेश  के आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात श्रद्धालुओं से भरी पिकअप भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गई। जिसमें 1 की मौत और करीब 25 लोग जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र का है। 

यह भी पढ़ें | Road Accident in Kannauj: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, 8 की मौत, दर्जनों घायल

घायलों का हालचाल पूछते अधिकारी

जानकारी के अनुसार कंधरापुर थाना अंतर्गत मंदुरी और कंधरापुर बाजार के बीच मंगलवार की देर रात गोविंद साहब मेले से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन आगे जा रहे गन्ने से लदे ट्रैक्टर के पीछे घुस गया। जिससे पिकअप सवार 22 पुरुष और महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। 

अस्पताल में इलाजरत घायल

जानकारी के अनुसार सभी श्रद्धालु मऊ जनपद के सरायलखंसी थाना के अमारी गांव के निवासी हैं जो गोविंद साहब का दर्शन पूजन करके घर वापस लौट रहे थे। 

यह भी पढ़ें | Road Accident in Raebareli: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, 1 घायल

घायल को देखने अस्पताल पहुंचे परिजन

आशंका जतायी जा रही है कि पिकअप चालक को झपकी आ गई जिससे पिकअप सामने जा रहे ट्राली में घुस गया।

हादसे के शिकार अस्पताल में भर्ती

आजमगढ़ के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।










संबंधित समाचार