Rae Bareli: तेज रफ्तार स्कार्पियो ने सड़क किनारे खड़ी 2 कारों को मारी टक्कर

डीएन संवाददाता

लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो गाड़ी ने सड़क किनारे खड़ी दो कारों को जोरदार टक्कर मार दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सीसीटीवी में दिखती हुई स्कार्पियो
सीसीटीवी में दिखती हुई स्कार्पियो


रायबरेली: लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो गाड़ी ने गुरुवार को सड़क किनारे खड़ी दो गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गणेश पैराडाइज होटल के पास की है। टक्कर मारने वाली  स्कॉर्पियो गाड़ी पर पुलिस लिखा हुआ था।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 8 घायल

जानकारी के मुताबिक थाना हरचंदपुर क्षेत्र के गणेश पैराडाइज होटल के सामने यह दुर्घटना हुई है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि दो गाड़ियां सड़क के किनारे खड़ी थी। अचानक से एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी में इन गाड़ियों को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में सवार चार लोग घायल हो गए। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है

जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो गाड़ी पर पुलिस लिखा हुआ था। जिसका ड्राइवर इतनी तेज गति से गाड़ी चला रहा था कि वह उस पर नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से जा टकराया। टक्कर के बाद आसपास के लोग दौड़े और गाड़ियों में सवार लोगों की मदद करने लगे। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भर्ती किया गया है। घायलों की पहचान अभी नही हो पाई थी।

यह भी पढ़ें | Pakistan Terrorist Attack: पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, 33 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

इस मामले में हरचंदपुर थाना इंचार्ज संतोष कुमार सिंह ने जानकारी देते बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई थी।

घटना आज गुरुवार दोपहर लगभग 1:00 बजे की है। स्कॉर्पियो गाड़ी ने सड़क किनारे खड़ी ब्रेजा गाड़ी को टक्कर मारी। ब्रेजा के सामने खड़ी वेगनार कार भी इस दुर्घटना में टकरा गई। इन गाड़ियों में बैठे चार लोग घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया है। मौके पर पुलिस ने वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है और कार्रवाई जारी है।










संबंधित समाचार