Road Accident in UP: उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत, 3 घायल
उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को हुये एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
![हादसे में क्षतिग्रस्त गाड़ी](https://static.dynamitenews.com/images/2023/02/03/road-accident-in-up-horrific-road-accident-in-unnao-5-members-of-the-same-family-killed-3-injured/63dd0ca06b211.jpg)
उन्नाव: उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को हुये एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में दो की हालत चिंताजनक होने पर लखनऊ रेफर किया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ पंकज सिंह ने बताया कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 266 पर आगरा से से लखनऊ की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पलटती हुयी दूसरी लेन पर पहुंच गयी। इस बीच लखनऊ की ओर से आने वाली एक अन्य एक्सयूवी कार ने उसे टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: उन्नाव में दो वाहनों की आपस में जोरदार भिड़ंत, 2 लोगों की मौत
उन्होंने बताया कि इस हादसे में आगरा की ओर से आने वाली कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये थे। उन्होने बताया कि सभी घायलों को रेस्क्यू करके सीएचसी औरास में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने दो की हालत चिंता जनक होने पर लखनऊ रेफर कर दिया है।
सूत्रों ने बताया कि हादसे की शिकार हुयी कार में सवार सभी हताहत रिश्तेदार हैं। मृतकों में दंपत्ति के अलावा उनकी पुत्री,सास और साली शामिल बतायी गयी है जबकि घायलों में दो बेटियां और एक साली शामिल है। मृतकोे की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। दूसरी कार में सवार लोग सुरक्षित हैं। घटना के बाद एक्सप्रेस वे पर जाम लग गया। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर रोड का संचालन शुरू करा दिया गया है। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
Road Accident UP: उन्नाव में चाय की दुकान पर पलटा चावल से लदा ट्रक, महिला समेत दो बच्चों की मौत