सड़क परिवहन सचिव अनुराग जैन ओएनडीसी की सलाहकार परिषद में शामिल

डीएन ब्यूरो

सड़क, परिवहन और राजमार्ग सचिव अनुराग जैन और उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के पूर्व अतिरिक्त सचिव अनिल अग्रवाल ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) की सलाहकार परिषद में नए सदस्य बनाए गए हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सड़क, परिवहन और राजमार्ग सचिव अनुराग जैन
सड़क, परिवहन और राजमार्ग सचिव अनुराग जैन


नयी दिल्ली: सड़क, परिवहन और राजमार्ग सचिव अनुराग जैन और उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के पूर्व अतिरिक्त सचिव अनिल अग्रवाल ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) की सलाहकार परिषद में नए सदस्य बनाए गए हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इसके साथ ही परिषद के कुल सदस्यों की संख्या 13 हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अधिकारी ने कहा कि ओएनडीसी की स्वीकार्यता में तेजी लाने के उद्देश्य से परिषद का गठन 2021 में किया गया था।

यह भी पढ़ें | स्टार्टअप और नये जमाने की कंपनियों में कैसे जुटेगी पूंजी?

परिषद के अन्य सदस्यों में इन्फोसिस के नंदन नीलेकणि; राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आर एस शर्मा; क्षमता निर्माण आयोग के प्रमुख आदिल जैनुलभाई; अवाना कैपिटल की संस्थापक अंजलि बंसल; डीपीआईआईटी के संयुक्त सचिव संजीव और डिजिटल इंडिया फाउंडेशन के सह-संस्थापक अरविंद गुप्ता शामिल हैं।

ओएनडीसी का उद्देश्य ई-कॉमर्स

रिटेल के सभी पहलुओं के लिए एक खुले मंच को बढ़ावा देना है। इससे छोटे खुदरा विक्रेताओं को ई-कॉमर्स के जरिये अपना कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी और इस क्षेत्र में दिग्गज कंपनियों का दबदबा कम होगा।

यह भी पढ़ें | स्मार्ट सिटी के विकास में सार्वजनिक निजी भागीदारी महत्वपूर्ण: गडकरी

 










संबंधित समाचार