T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा बोले- जरूरत के अनुसार एकादश में बदलाव कर सकते हैं
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में अपने अभियान की शुरुआत से पहले शनिवार को कहा कि वह आवश्यकता पड़ने पर अपने एकादश में “एक-दो बदलाव करने के लिये” तैयार हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मेलबर्न: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में अपने अभियान की शुरुआत से पहले शनिवार को कहा कि वह आवश्यकता पड़ने पर अपने एकादश में “एक-दो बदलाव करने के लिये” तैयार हैं।
रोहित ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, “कई बार ऐसा होता है जब हमें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती कि टीमों का प्रदर्शन कैसा रहा है। आप मौजूदा फॉर्म के आधार पर खिलाड़ी को चुनते हैं, लेकिन हमने बहुत सारे आंकड़ों का भी अध्ययन किया है। मैं अपनी एकादश को लेकर खुला हुआ हूं। मुझे हर मैच में एकादश में एक या दो बदलाव करने से कोई फर्क नहीं पड़ता।
यह भी पढ़ें |
टी20 विश्व कप 2024 तक कप्तान रहें रोहित, कहा गांगुली ने
”भारत को अपना पहला मैच रविवार को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। रोहित ने इस मैच को चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा कि भारतीय बल्लेबाजों और पाकिस्तानी गेंदबाजों के बीच एक अच्छा मुकाबला होगा।
उन्होंने कहा, “मैं पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने को चुनौतीपूर्ण मानता हूं। भारतीय बल्लेबाजी अनुभव से भरी है, जबकि पाकिस्तानी गेंदबाजी बहुत अच्छी है। यह एक अच्छा मुकाबला होगा।
यह भी पढ़ें: टी20 विश्व कप में न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से रौंदा, जानिये ये बड़े अपडेट
यह भी पढ़ें |
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
”रोहित ने कहा कि इस स्तर की टीम के साथ पिछले नौ सालों से कोई आईसीसी इवेंट न जीत पाना निराशाजनक है।रोहित ने कहा कि भारत ने पिछले एक साल में 30 से ज्यादा टी20 मैच खेलकर पिछले विश्व कप की गलतियों पर काम किया है और अब टीम ऑस्ट्रेलिया में अपना अभियान शुरू करने के लिये तैयार है।(वार्ता)