T20 World Cup: ज़िम्बाब्वे को रौंदकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, इंग्लैंड से होगा सामना, जानिये शेड्यूल

डीएन ब्यूरो

सूर्यकुमार यादव (61 नाबाद) के विस्फोटक अर्द्धशतक के बाद रविचंद्रन अश्विन (22/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने रविवार को टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में ज़िम्बाब्वे को 71 रन से रौंदकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
सेमीफाइनल में पहुंचा भारत


मेलबर्न: सूर्यकुमार यादव (61 नाबाद) के विस्फोटक अर्द्धशतक के बाद रविचंद्रन अश्विन (22/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने रविवार को टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में ज़िम्बाब्वे को 71 रन से रौंदकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला 10 नवंबर को इंग्लैंड से होगा। यह सेमीफाइनल एडिलेड में खेला जायेगा।

यह भी पढ़ें | ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

भारत ने ग्रुप-2 के आखिरी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ज़िम्बाब्वे को 187 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में जि़म्बाब्वे 115 रन पर ऑलआउट हो गई।

सूर्यकुमार ने एक बार फिर अपनी 360 डिग्री बल्लेबाजी से विपक्षी टीम को पस्त किया।(वार्ता)

यह भी पढ़ें | 37 साल बाद खत्‍म हुआ टीम इंडिया का 'वनवास'.. लगी रिकार्डस की झड़ी










संबंधित समाचार