बाराबंकी में अनोखी पहल, बगैर हेलमेट वालों को दिए गए गुलाब के फूल

डीएन संवाददाता

बाराबंकी में बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट वाले चालकों के लिए अनोखी पहल देखने को मिली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बगैर हेलमेट वालों को फूल देते अधिकारी
बगैर हेलमेट वालों को फूल देते अधिकारी


बाराबंकी: जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज में यातायात जागरूकता का एक अनोखा अभियान चलाया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी, प्रधानाचार्य राधेश्याम और यातायात निरीक्षक ने इस अभियान का नेतृत्व किया।

कॉलेज में बिना हेलमेट और सीट बेल्ट पहुंचने वाले शिक्षकों, होमगार्डों और अन्य लोगों को गुलाब का फूल भेंट किया गया। साथ ही उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी गई। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।

यह भी पढ़ें | Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यातायात प्रभारी रामयतन यादव ने यातायात नियमों से जुड़े पंफलेट और स्टिकर वितरित किए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन हमारी सुरक्षा के लिए आवश्यक है। जागरूकता से सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम किया जा सकता है।

प्रधानाचार्य राधेश्याम ने अभिभावकों से नाबालिग बच्चों को वाहन न देने की अपील की। जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी ने बताया कि इस तरह के जागरूकता अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।

यह भी पढ़ें | Barabanki में होली से पहले छापेमारी से मचा हड़कंप, ये सामान हुआ जब्त










संबंधित समाचार