मेन चौक पर पहुंची रोटरी क्लब और बच्चों की टीम, जानें मतदान के लिए क्या दिए जरूरी टिप्स

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के मेन चौक पर रोटरी क्लब और बच्चों की टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

नुक्कड़ नाटक
नुक्कड़ नाटक


महराजगंज: लोकसभा चुनाव की तिथि ज्यों-ज्यों नजदीक आती जा रही है, वैसे ही मतदान के प्रति जागरूकता कार्यक्रम भी तेज होते दिखाई दे रहे हैं।

इसी क्रम में नगर के मेन चौराहे पर रोटरी क्लब और स्कूली बच्चों की टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को उनके मत के अधिकार और कर्तव्यों के बारे में बताया।

यह भी पढ़ें | वोटिंग कराने के लिए डीएम ने निकाले अनोखे तरीके, जानें जनपद में कैसे होगा शत प्रतिशत मतदान

स्कूली छात्राओं ने नाटक के माध्यम से कहा कि एक वोट से बदलेगी देश की तस्वीर, एक वोट संवारेगा आपकी किस्मत आदि स्लोगनों के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक किया गया।

इस अवसर पर चौराहे पर भारी भीड़ नाटक देखने को उमड़ी। 

यह भी पढ़ें | सिसवा के मुख्य चौराहे पर पहुंची स्कूली छात्राएं, नुक्कड़ नाटक किया, जानें क्या रही खास बड़ी वजह










संबंधित समाचार