Amul: आर एस सोढ़ी का अमूल के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा
आर एस सोढ़ी ने सोमवार को गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया। जीजीएमएमएफ अमूल ब्रांड के तहत अपने उत्पादों का विपणन करती है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: आर एस सोढ़ी ने सोमवार को गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया। जीजीएमएमएफ अमूल ब्रांड के तहत अपने उत्पादों का विपणन करती है।
इस बारे में संपर्क करने पर सोढ़ी ने पीटीआई-भाषा से इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है।
यह भी पढ़ें |
व्हर्लपूल ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक विशाल भोला ने इस्तीफा दिया
उन्होंने कहा, ‘‘मैं सेवा विस्तार पर था। निदेशक मंडल ने मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।’’
सोढ़ी 40 साल से अधिक समय पहले एक बिक्री अधिकारी के रूप में जीसीएमएमएफ में शामिल हुए थे और जून, 2010 में इसके प्रबंध निदेशक बने थे। वह पिछले दो साल से सेवा विस्तार पर थे।
यह भी पढ़ें |
प्यूमा इंडिया के प्रबंध निदेशक अभिषेक गांगुली ने दिया इस्तीफा
वह भारतीय डेयरी संघ के अध्यक्ष भी हैं।