इस मशहूर दूध कंपनी के राजस्व में जबरदस्त उछाल, जानिये कितना राजस्व किया अर्जित

डीएन ब्यूरो

अमूल ब्रांड के तहत डेयरी उत्पाद बेचने वाली कंपनी गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) का बेहतर मांग के चलते राजस्व 18.5 प्रतिशत बढ़कर 55,055 करोड़ रुपये हो गया है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अमूल का राजस्व 2022-23 में 18.5 प्रतिशत बढ़कर 55,055 करोड़ रुपये पर
अमूल का राजस्व 2022-23 में 18.5 प्रतिशत बढ़कर 55,055 करोड़ रुपये पर


नयी दिल्ली: अमूल ब्रांड के तहत डेयरी उत्पाद बेचने वाली कंपनी गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) का बेहतर मांग के चलते राजस्व 18.5 प्रतिशत बढ़कर 55,055 करोड़ रुपये हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जीसीएमएमएफ ने रविवार को बयान में कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में 55,055 करोड़ रुपये का अस्थायी कारोबार दर्ज किया है।

इसमें कहा गया है कि उसकी कुल 18.5 प्रतिशत की कारोबार वृद्धि काफी हद तक ब्रांडेड उपभोक्ता उत्पादों की मांग के कारण है।

यह भी पढ़ें | Amul: आर एस सोढ़ी का अमूल के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा

बयान में कहा गया है, “कंपनी के कारोबार में 50 प्रतिशत के योगदान के साथ हमारे नये उत्पादों में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई और आइसक्रीम श्रेणी में 41 प्रतिशत की वृद्धि हुई।”

जीसीएमएमएफ के चेयरमैन शामलभाई पटेल ने कहा कि तेजी से विस्तार के मंत्र से जीसीएमएमएफ को स्पष्ट रूप से अच्छा लाभ मिला है।

पटेल ने कहा, “अमूल उत्पादों के लिए बाजार की मांग में अनुमानित वृद्धि और हमारे भविष्य के विपणन प्रयासों के आधार पर, कंपनी की वर्ष 2025 तक एक लाख करोड़ रुपये का बिक्री कारोबार हासिल करने और अगले सात वर्षों में 20 प्रतिशत से अधिक की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर के साथ आगे बढ़ने की योजना है।”

यह भी पढ़ें | जानिये दूध के दाम बढ़ाने को लेकर क्या अमूल एमडी की नई योजना, पढ़ें पूरी खबर

 










संबंधित समाचार