एमसीडी सदन के विशेष सत्र में हंगामा, भाजपा सदस्यों ने किया प्रदर्शन
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सदन के शनिवार को आयोजित विशेष सत्र के दौरान हंगामा देखने को मिला। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पार्षदों ने दुकानों की सीलिंग से जुड़े मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नयी दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सदन के शनिवार को आयोजित विशेष सत्र के दौरान हंगामा देखने को मिला। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पार्षदों ने दुकानों की सीलिंग से जुड़े मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया।
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अधिकार क्षेत्र में आने वाली संपत्तियों की सीलिंग हटाने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए बुलाया गया विशेष सत्र विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन के कारण बाधित हुआ।
उन्होंने बताया कि सदन के नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह और कई अन्य भाजपा पार्षदों ने तख्तियों के साथ प्रदर्शन किया और आम आदमी पार्टी (आप) और उसके नेतृत्व वाले नगर निकाय के खिलाफ नारे लगाए। विरोध के दौरान कई सदस्य अध्यक्ष के आसन के सामने आ गए।
यह भी पढ़ें |
बेलगावी की घटना को लेकर कर्नाटक के भाजपा सांसदों ने संसद परिसर में किया प्रदर्शन
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भाजपा सदस्यों ने आरोप लगाया कि एमसीडी ने सीलिंग हटाने के मुद्दे पर चर्चा के लिए विशेष सत्र बुलाया था जबकि नगर निकाय ने शुक्रवार को दक्षिण दिल्ली की अमर कॉलोनी में तीन दुकानों को सील कर दिया।
एमसीडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सदन का विशेष सत्र दोपहर में शुरू हुआ, लेकिन भाजपा सदस्यों के विरोध के कारण कार्यवाही बाधित हुई।
अधिकारियों ने बताया कि हंगामे के बाद महापौर शैली ओबरॉय ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी लेकिन जब कुछ समय के बाद दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो भाजपा पार्षदों ने अपना विरोध जारी रखा। इसके बाद कार्यवाही फिर से स्थगित कर दी गई।
यह भी पढ़ें |
एमसीडी सदन में हंगामा, विपक्षी पार्षदों ने की नारेबाजी, कागज फाड़े
उन्होंने बताया कि सदन की कार्यवाही एक घंटे से भी कम समय तक चली।