मेट्रो स्टेशनों पर हुए धमाकों से हिल गया रूस, 10 लोगों की मौत 50 घायल
रूस के सेंट पीटर्सबर्ग के दो मेट्रो स्टेशनों पर हुए धमाकों में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 50 अन्य घायल है। शुरू में इस घटना को हल्का ब्लास्ट बताया जा रहा था लेकिन धमाके इतने तीव्र थे कि मेट्रो के डिब्बे के परखच्चे उड़ गए।
सेंट पीटर्सबर्ग: रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में दो मेट्रो स्टेशनों पर सोमवार की शाम बम धमाके हुए। इन धमाकों में कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की खबर है, वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इन धमाकों में घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। वहीं शहर के सभी मेट्रो स्टेशनों को एहतियातन बंद करा दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
श्रीलंका में चर्च और होटलों में धमाके, 100 की मौत, 450 घायल
कहां हुआ धमाका?
जानकारी के मुताबिक, सेंट पीटर्सबर्ग के मेट्रो स्टेशनों पर ट्रेन को निशाना बनाया गया है। जिसके कारण स्टेशन धुएं से भर गया। धमाके के बाद स्टेशन पर अफरातफरी मच गई और पास के तीन स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, धमाका इतना बड़ा था कि ट्रेन का दरवाजे उड़ गए। बताया जा रहा है कि धमाके के लिए IED का इस्तेमाल किया गया है। धमाकों के बाद शहर के सभी मेट्रो स्टेशनों को की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें |
रूसी मेट्रो हमले का संदिग्ध है 'मध्य एशियाई नागारिक'