SA 20 Final: सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने लगातार दूसरा बार जीता SA20 का खिताब, फाइनल में डरबन सुपर जायंट्स को बुरी तरह रौंदा

डीएन ब्यूरो

मार्को यानसेन के पांच विकेट के दम पर सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने डरबन सुपर जाइंट्स को 89 रन से हराकर लगातार दूसरी बार साउथ अफ्रीका 20 खिताब अपने नाम कर लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दूसरा बार जीता SA20 का खिताब
दूसरा बार जीता SA20 का खिताब


केपटाउन: मार्को यानसेन के पांच विकेट के दम पर सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने डरबन सुपर जाइंट्स को 89 रन से हराकर लगातार दूसरी बार साउथ अफ्रीका 20 खिताब अपने नाम कर लिया ।

लीग के पहले सत्र में भी सनराइजर्स विजयी रहे थे । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 204 रन बनाये । जवाब में डरबन टीम कल देर रात हुए इस मैच में 17 ओवर में 115 रन पर आउट हो गई । तेज गेंदबाज यानसेन ने चार ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट लिये ।

यह भी पढ़ें: जानिये सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने भारत और अफ्रीका को लेकर क्या कहा

उन्होंने लीग में सर्वाधिक 20 विकेट अपने नाम किये ।

यह भी पढ़ें | Asia Championship: भारत के सात्विक- चिराग ने फाइनल में एंट्री मारकर रचा इतिहास

खचाखच भरे न्यूलैंड्स स्टेडियम पर पहले सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया । कप्तान एडेन मार्कराम ने 26 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 42 रन बनाये । वहीं प्लेयर आफ द मैच बने टॉम एबेल ने 34 गेंद में 55 रन का योगदान दिया जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे।

यह भी पढ़ें: अजेय भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंडर-19 विश्व कप में प्रबल दावेदार

ट्रिस्टान स्टब्स ने 56 रन बनाये जिन्होंने 30 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाये ।

डरबन के लिये कप्तान और बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने चार ओवर में 33 रन देकर दो विकेट लिये लेकिन उनके अलावा बाकी गेंदबाज विकेटों के लिये तरसते रहे ।

यह भी पढ़ें | U19 World Cup: टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने दिखाया दम, IPL और टीम इंडिया में जगह बनाने पर इन की नजरें

सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाज जोर्डन हर्नान ( 26 गेंद में 42 रन ) और एबेल ने दूसरे विकेट की साझेदारी में 90 रन जोड़े ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बड़े लक्ष्य के जवाब में डरबन की शुरूआत ही बहुत खराब रही और उसके तीन बल्लेबाज चौथे ओवर में पवेलियन लौट चुके थे जब स्कोर बोर्ड पर सात ही रन टंगे थे ।

क्विंटोन डिकॉक ( तीन ) को तीसरे ओवर में डेनियल वॉरेल ने पवेलियन भेजा जबकि मैथ्यू ब्रीज्के 18 रन बनाकर ओट्टिनेल बार्टमैन का शिकार बने । जेजे स्मट्स को यानसेन ने आउट किया ।

डरबन के लिये वियान मूल्डर (38) , ड्वेन प्रटोरियस ( 28) और जूनियर डाला ( 15 ) को छोड़कर कोई बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंच सका ।










संबंधित समाचार