Women Hockey World Cup: हॉकी महिला विश्व कप फाइनल में नीदरलैंड से हारी भारतीय टीम

डीएन ब्यूरो

भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच हॉकी 5 महिला विश्व कप के फाइनल में नीदरलैंड से 2 . 7 से हारकर उपविजेता रही। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नीदरलैंड से हारी भारतीय टीम
नीदरलैंड से हारी भारतीय टीम


मस्कट: भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच हॉकी 5 महिला विश्व कप के फाइनल में नीदरलैंड से 2 . 7 से हारकर उपविजेता रही ।

भारत के लिये ज्योति छत्री ने 20वें और रूतुजा दादासो पिसाल ने 23वें मिनट में गोल दागे ।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने भारत को दिया 231 रन का लक्ष्य, ओली पोप की शानदार पारी

नीदरलैंड के लिये यानेके वान डे वेन्ने ( दूसरा और 14वां मिनट ), बेंते वान डेर वेल्ट ( चौथा और आठवां ), लाना काल्से ( 11वां और 27वां ) और सोशा बेनिंगा ( 13वां मिनट ) ने गोल किये ।

यह भी पढ़ें | जानिये एशियाई खेलों को लेकर कैसी है भारतीय हॉकी टीम की तैयारी

एफआईएच हॉकी 5 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के लिये हॉकी इंडिया ने हर खिलाड़ी को तीन लाख और सहयोगी स्टाफ को डेढ लाख रूपये पुरस्कार देने का ऐलान किया है ।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में जागरण के दौैरान मंच गिरा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मैच की शुरूआत से दोनों टीमों ने काफी आक्रामक खेल दिखाया लेकिन शुरूआती सफलता नीदरलैंड को मिली जब यानेके ने लंबी दूरी से लगाये गए शॉट पर गोलकीपर रजनी इतिमार्पू को छकाकर गोल किया ।

इसके दो मिनट बाद वान डेर वेल्ट ने दूसरा गोल दाग दिया । उसने आठवें मिनट में एक और गोल करके डच टीम का शिकंजा कस दिया ।

यह भी पढ़ें | भारत की नजरें हॉकी विश्व कप में चीन के खिलाफ जीत पर, कल होगा ये रोमांचक मुकाबला

पहले हाफ से चार मिनट पहले लाना काल्से ने डच टीम के लिये चौथा गोल दागा और सोशा ने दो मिनट बाद बढत 5 . 0 की कर दी । पहले हाफ के आखिरी मिनट में यानेके ने एक और गोल किया ।

दूसरे हाफ के पांचवें मिनट में भारत के लिये ज्योति ने गोल किया और तीन मिनट बाद रूतुजा ने एक गोल दागकर डच टीम की बढत कम की ।

इस बीच नीदरलैंड के लिये लाना ने जवाबी हमले पर गोल करके बढत फिर पांच गोल की कर दी । नीदरलैंड को आखिरी मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिस पर रजनी ने गोल तो बचा लिया लेकिन हार को नहीं टाल सकी ।










संबंधित समाचार