Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान का हमलावर भेजा गया पुलिस कस्टडी में, कैसे आया भारत? जानिए बड़ी अपडेट

डीएन ब्यूरो

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित आवास में चाकू से हमला करने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आरोपी की हुई कोर्ट में पेशी
आरोपी की हुई कोर्ट में पेशी


मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित आवास में चाकू से हमला करने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में पेश किया। यहां कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने का फैसला सुनाया है। जांच अधिकारी ने कोर्ट में कहा कि आरोपी को 14 दिन की पुलिस कस्टडी दी जाए,लेकिन फिलहाल आरोपी को 5 दिन की कस्टडी में भेजा जा रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कोर्ट में शहजाद के वकील ने कहा कि वह भारतीय हैं। वहीं मुंबई पुलिस ने आरोपी को बांग्लादेशी बताया था। इस दौरान कोर्ट में ये सवाल उठाया गया कि आरोपी आखिर कैसे भारत आया?

यहां हमलावर को लेकर कई बड़े खुलासे सामने आए हैं हैं। हमलावर ने अपना नाम भी बदला और पहचान भी छुपाई। आरोपी के कई नाम सामने आ रहे हैं। आरोपी के नाम मोहम्मद शरीफुल्ल इस्लान, आलियान उर्फ बीजे यानी विजय दास बताया जा रहा है। आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने के लिए खुद को विजय दास के नाम से पेश किया था। 

घनी झाड़ियों में छुपा मिला आरोपी

यह भी पढ़ें | Gorakhpur Crime: नाबालिग से छेड़छाड़ करने के आरोप में दोषी को मिली कड़ी सजा, देखिए कोर्ट ने क्या सुनाया फैसला

पुलिस ने आरोपी को ठाणे जिले के हीरानंदानी एस्टेट के एक निर्माण स्थल से गिरफ्तार किया। अभिनेता पर हमले का आरोपी पुलिस से बचने के लिये एक निर्माण साइट पर घनी झाड़ियों में छुपा हुआ था।

मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी तक पहुंची थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए व्यापक अभियान चलाया गया। 

सीसीटीवी में आरोपी घटना के बाद दादर रेलवे स्टेशन पर देखा गया था। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के दुर्ग में भी एक संदिग्ध को रेलवे पुलिस ने हिरासत में लिया गया, जिससे मामले की कड़ियां जोड़ने में मदद मिली।

ठाणे के एक बार में काम करता था आरोपी

यह भी पढ़ें | Kangana Ranaut: कोर्ट में हाजिर नहीं हुई कंगना रनौत, अब इस तारीख को किया तलब

पुलिस ने बताया कि आरोपी ठाणे के एक बार में काम करता था। उसने अपने कई नाम बताए हैं, जिनमें- बिजॉय दास, विजय दास, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद सज्जाद, बी.जे. शामिल हैं। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पकड़ा गया आरोपी भारतीय है या अवैध रूप से मुंबई में रह रहा बांग्लादेशी। 

कब और कैसे घटी घटना?

बता दें कि गुरुवार तड़के चोरी की कोशिश के दौरान आरोपी ने बांद्रा स्थित सैफ अली खान के घर पर अभिनेता पर चाकू से वार किए। अभिनेता को गर्दन और रीढ़ के पास कई चोटें आईं। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी इमरजेंसी सर्जरी की गई। अब उनकी हालत खतरे से बाहर है।










संबंधित समाचार