UP News: रायबरेली CDO की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही बरतने वाले 6 खण्ड विकास अधिकारियों का वेतन रोका

डीएन संवाददाता

पीएम आवास प्लस योजना के तहत गांवो में आवासहीनों को चिन्हित करने में लापरवाही बरतने वाले छह खंड विकास अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

सीडीओ अर्पित उपाध्याय
सीडीओ अर्पित उपाध्याय


रायबरेली: प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के तहत गांवों में आवासहीनों को चिन्हित करने में लापरवाही बरतने के मामले में सीडीओ अर्पित उपाध्याय ने कार्रवाई की है। 

यह भी पढ़ें | Raebareli News: राहुल गांधी ने अपने फोन से मिला दिया डॉयल 181, फिर खुली DM की पोल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सीडीओ अर्पित उपाध्याय ने छह खंड विकास अधिकारियों का मार्च माह का वेतन रोकने का आदेश दिया है। इसमें छतोह, डलमऊ, डीह, लालगंज, रोहनियां, सतांव के खंड विकास अधिकारियों को तीन दिन में प्रगति में सुधार न लाने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। इस कार्रवाई के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें | रायबरेली: दिनेश सिंह ने की पीएम मोदी से मुलाकात, इन मुद्दों पर की बात










संबंधित समाचार