सपा से जुड़ी बड़ी खबर, विधानसभा चुनाव लड़ने वालों से मांगे गये आवेदन
समाजवादी पार्टी ने अपने प्रतिद्वंदियों की तुलना में विधानसभा चुनाव की तैयारी सबसे पहले प्रारंभ कर दी है। पार्टी ने 2022 के चुनाव के लिए सम्भावित प्रत्याशियों से आवेदन पत्र मांगे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है।
समाजवादी पार्टी ने 2022 के आम चुनाव हेतु सम्भावित प्रत्याशियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश का मोदी पर तंज, मन की बात करने वालों ये बताओ काम की बात कब करोगे
आवेदन 19 अक्टूबर 2020 से लिए जायेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 26 जनवरी 2021 है। आवेदन पार्टी कार्यालय लखनऊ में जमा होंगे।
जहां विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं उन क्षेत्रों से तथा वर्तमान विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों से प्रत्याशियों के आवेदन नहीं लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें |
यूपी में थमा सातवें चरण का चुनाव प्रचार, 7 जिलों की 40 सीटों पर 8 मार्च को मतदान