Bihar Crime News: समस्तीपुर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा, तीन घायल, कुख्यात अपराधी फरार

डीएन ब्यूरो

बिहार के समस्तीपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बिहार के समस्तीपुर में गोलियों की तडतडाहट से मचा हड़कंप
बिहार के समस्तीपुर में गोलियों की तडतडाहट से मचा हड़कंप


समस्तीपुर: समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय इलाके के मनोहर टोल पर मंगलवार की रात गोलीबारी की गंभीर घटना घटी। इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में सौरभ सुमन (उर्फ सम्राट), बाल किशन और 40 वर्षीय महिला सुशीला देवी शामिल हैं। महिला का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायलों को बेगूसराय के हायर सेंटर रेफर किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घायलों में  सौरभ सुमन उर्फ सम्राट,बाल किशन और 40 वर्षीय सुशीला देवी शामिल हैं। तीनों घायल व्यक्ति एक ही मोहल्ले के निवासी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस  वारदात के पीछे बेलबन्ना का अपराधी गोलू पासवान का हाथ है।

आरोपी मौके से फरार 

यह भी पढ़ें | Bihar News: जमीनी विवाद में सारी हदे पार, जानिये क्या हुआ बिहार में

गोलीबारी होते ही गोलू पासवान मौके से फरार हो गया। पुलिस अधिकारियों ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सौरभ सुमन की हालत सबसे गंभीर है, उसे सिर में एक गोली लगी है। बाल किशन को सीने में गोली लगने के कारण तुरंत इलाज की जरूरत थी। जबकि सुशीला देवी को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, सभी घायलों को अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखकर उन्हें उच्च स्तरीय चिकित्सा के लिए रेफर किया। 

पुलिस ने घटना से जुडी जानकारी साझा किया

यह भी पढ़ें | Crime In Bihar: पटना में हत्याकांड से मचा हडकंप,कलयुगी पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

दलसिंहसराय के पुलिस उपाधीक्षक विवेक कुमार शर्मा ने मीडिया को बताया कि यह घटना मंगलवार देर रात को हुई। गोलू पासवान के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह पूर्व में भी जेल जा चुका है। पुलिस अब घटना के कारणों की जांच कर रही है, लेकिन इस समय तक स्पष्ट कारण सामने नहीं आए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गोलियां चलने की आवाज सुनकर कई लोग इकट्ठा हो गए थे, जिससे गोलू मौके से भाग खड़ा हुआ। 

अलग-अलग जगहों पर छापामारी

अब पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर छापामारी कर रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पूरी तत्परता के साथ जांच में जुटी हुई है। इस मनहूस घटना ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। स्थानीय निवासी इस बढ़ती हिंसा से बेहद चिंतित हैं और न्याय की उम्मीद कर रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई का इंतज़ार किया जा रहा है ताकि इस अपराधी को शीघ्र गिरफ्तार किया जा सके।










संबंधित समाचार