Encounter in UP: यूपी के संभल में पचास हजारी बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, सिपाही भी घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र में बुधवार को हुई एक मुठभेड़ में एक सिपाही और 50 हजार के इनामी बदमाश घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़िये डाइनामाइठ न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुठभेड़ के बाद मौके पर पुलिस
मुठभेड़ के बाद मौके पर पुलिस


संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र में बुधवार को मुठभेड़ में एक सिपाही और इनामी बदमाश घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि असमोली थानाक्षेत्र में सैद पुर जसकोली गांव के पास बुधवार को जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस की बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गयी। उन्होंने बताया कि बदमाश के गोली चलाने पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और बदमाश के पैर में गोली लगी।

यह भी पढ़ें | संभल: सिपाहियों के हत्यारोपी तीन बदमाशों में से दो मुठभेड़ में ढेर

उन्होंने बताया कि बदमाश की पहचान रिजवान उर्फ सल्लू खान के रूप में हुई है जिसपर पचास हजार रुपये का इनाम है । पुलिस के अनुसार उसपर अमरोहा, संभल और मुरादाबाद जिलों में करीब 15 मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: मुरादाबाद में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, साथी चकमा देकर फरार

मिश्रा के मुताबिक मुठभेड़ में एक हेड कांस्टेबल मोक्षेंद्र कुमार भी घायल हुआ है, दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उनका कहना है कि बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल और एक अवैध शस्त्र बरामद किया गया है।










संबंधित समाचार