Sand Artist Sudarshan Patnaik: सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक की रेत पर उकेरी इस कलाकृति ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड
रेत से कलाकृतियां उकेरने वाले मशहूर ‘सैंड आर्टिस्ट’ सुदर्शन पटनायक द्वारा बनाई गई हॉकी स्टिक को वर्ल्ड रिकाडर्स इंडिया गैर सरकारी संगठन ने रेत से बनाई गई दुनिया की सबसे बड़ी हॉकी स्टिक बताया है ।
भुवनेश्वर: रेत से कलाकृतियां उकेरने वाले मशहूर ‘सैंड आर्टिस्ट’ सुदर्शन पटनायक द्वारा बनाई गई हॉकी स्टिक को वर्ल्ड रिकाडर्स इंडिया गैर सरकारी संगठन ने रेत से बनाई गई दुनिया की सबसे बड़ी हॉकी स्टिक बताया है ।
यह भी पढ़ें |
‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी से पहले रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने बनाई ये कलाकृति
पटनायक ने कटक में महानदी के किनारे 5000 हॉकी गेंदों से 105 फुट लंबी रेत की हॉकी स्टिक बनाई थी । ओडिशा में इन दिनों एफआईएच पुरूष हॉकी विश्व कप चल रहा है । उन्होंने हॉकी स्टिक के सामने नीली टर्फ भी बनाई है ।
यह भी पढ़ें |
बलिया में रेत पर उकेरी PM Modi की तस्वीर, सैंड आर्टिस्ट ने लिखा वेलकम बैक मोदी सरकार 3.0
पटनायक ने कहा ,‘‘ मैं इस सर्टिफिकेट से बहुत खुश हूं । यह स्टिक विश्व कप के उद्घाटन समारोह के समय बनाई गई थी ।’’