Sanjay Nishad News: 2027 के यूपी चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज, संजय निषाद ने दिया ये बड़ा संकेत; बढ़ाई विपक्षी पार्टी की टेंशन
उत्तर प्रदेश में 2027 के चुनाव को लेकर राजनीति में हलचल तेज हो गई है। जहां इसी कड़ी में यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद इन दिनों संविधान के तहत प्रदेश में सार्वजनिक जुलूस निकाल रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में 2027 के चुनाव को लेकर राजनीति में हलचल तेज हो गई है। जहां इसी कड़ी में यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद इन दिनों संविधान के तहत प्रदेश में सार्वजनिक जुलूस निकाल रहे हैं। जिसके चलते ही कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
संजय निषाद का राहुल गांधी पर निशाना
संजय निषाद ने राहुल गांधी को गिरगिट नेता बताया, वहीं चंद्रशेखर को लेकर उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति का नाम ही रावण है वह अच्छी बातें कैसे कह सकता है। राहुल गांधी को गिरगिट बताते हुए संजय निषाद ने कहा कि अगर संविधान लागू होता तो निषाद जाति सड़क पर नहीं होती।
की जा रही आरक्षण की मांग
यह भी पढ़ें |
Reservation: बसपा मुप्रीमो मायावती का आरक्षण पर बड़ा बयान, राहुल गांधी को फटकार
कांग्रेस ने 66 जातियों को संविधान से दूर रखा, इसलिए अब हम आरक्षण की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस संविधान निर्माता अंबेडकर के खिलाफ काम करती है। उन्होंने बीजेपी से गठबंधन बरकरार रखने की बात कही लेकिन सीटों पर चुप्पी साधे रखी और कहा कि 200 सीटों पर निषादों का दबदबा है। उन्होंने बीजेपी से अपना रिश्ता मां-बेटे जैसा बताया और कहा कि जैसे बच्चा मां से दूध मांगता है, वैसे ही हम बीजेपी से अपना हक मांग रहे हैं।
मायावती और सपा पर निशाना
बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती द्वारा एक धर्म विशेष के लोगों की सरकार पर निशाना साधने के आरोप पर संजय निषाद ने कहा कि उनकी सरकार में ही एक धर्म विशेष के लोगों को अपराधी और आतंकवादी बनाया जाता था। कहीं बम मिलता था तो उनके नाम पर रिपोर्ट दर्ज कर दी जाती थी। भाजपा सरकार में ऐसा नहीं है। हमारी सरकार में एक धर्म विशेष के लोग भी डॉक्टर और इंजीनियर बन रहे हैं।
संजय निषाद ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें |
Rahul Gandhi Raebareli Visit: राहुल गांधी MP बनने के बाद पहली बार पहुंचे रायबरेली, मंदिर में पूजा-अर्चना, जानिये खास बातें
सपा पर निशाना साधते हुए संजय निषाद ने कहा कि जो लोग औरंगजेब को आदर्श मानते हैं और उसका प्रचार करते हैं, उन्हें अपने बच्चों का नाम उसके नाम पर रखना चाहिए। साथ ही उन्होंने होली को लेकर संभल सीओ द्वारा दिए गए बयान को व्यक्तिगत बताया और कहा कि उनसे स्पष्टीकरण लिया जाना चाहिए। यहां हिंदू और मुसलमान सब एक हैं, हमें एक दूसरे के धर्म पर टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है। भाजपा बिना भेदभाव के हर क्षेत्र में एक धर्म विशेष के लोगों को अवसर प्रदान कर रही है। उनके समय में वे आतंकवादी हुआ करते थे, हमारी सरकार में वे राष्ट्रवादी और भारतीय बन रहे हैं।
चंद्रशेखर आजाद पर कही ये बात
बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकाले जाने पर निषाद ने कहा कि पार्टी विचारधारा पर चलती है और बसपा अंबेडकरवादी विचारधारा की है। अंबेडकरवादी का मतलब संविधान में दिए गए अधिकारों को पाने की सोच है न कि अपनी तिजोरी भरने या गुंडागर्दी करने की सोच। जिन लोगों ने उस पार्टी को बहुत कुछ दिया है, उन्हें उसे वापस करना चाहिए। नगीना सांसद चंद्रशेखर द्वारा दलितों पर अत्याचार चरम पर होने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि जिसका नाम ही रावण हो, वह कोई अच्छी बात कैसे कह सकता है।