Reservation: बसपा मुप्रीमो मायावती का आरक्षण पर बड़ा बयान, राहुल गांधी को फटकार
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती इन दिनों वे उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से कहीं ज्यादा कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर हमलावर नजर आ रही हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की पूर्व सीएम मायावती इन दिनों वे उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Goverment) से कहीं ज्यादा कांग्रेस पार्टी (Congress Party) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमलावर नजर आ रही हैं। मायावती ने आरक्षण के मुद्दे को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी की नीतियों को दोगली एवं छलकपट वाला बताया हैं।
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को आरक्षण (Reservation) के मुद्दे पर घेरते हुए जमकर फटकार लगाई है।
'इनके दोहरे मापदण्ड से सचेत रहें'- मायावती
यह भी पढ़ें |
Raebareli News: राहुल गांधी ने अपने फोन से मिला दिया डॉयल 181, फिर खुली DM की पोल
बसपा सुप्रीमो (BSP Chief) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "कांग्रेस और पार्टी के सांसद राहुल गांधी की SC/ST/OBC आरक्षण नीति स्पष्ट नहीं, बल्कि दोगली एवं छलकपट की है। अपने देश में इनके वोट के लिए ये आरक्षण का समर्थन व इसे 50% से ऊपर बढ़ाने की वकालत करते हैं और विदेश में जाकर इनके आरक्षण को खत्म करने की बात करते हैं। इनके इस दोहरे मापदण्ड से लोग सचेत रहें।"
कांग्रेस के आवाज उठाने को बताया ढोंग
मायावती ने कांग्रेस को ओबीसी आरक्षण बिल (OBC Reservation Bill) पर घेरते हुए आगे लिखा, "यह भी सच है कि केन्द्र में इनकी सरकार ने OBC आरक्षण सम्बन्धी मण्डल कमीशन रिपोर्ट लागू नहीं की थी। साथ ही, बीएसपी के संघर्ष से SC/ST के पदोन्नति में आरक्षण को प्रभावी बनाने के लिए संसद में लाए गए संविधान संशोधन बिल को भी कांग्रेस ने पास नहीं होने दिया, जो अभी तक लम्बित है तथा ना ही इस मामले में इनकी सरकार ने कोर्ट में सही से पैरवी की।"
ये लोग सजग रहें
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: बसपा को लगा तगड़ा झटका, जावेद सिमनानी सपा में हुए शामिल
मायावती ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि "आरक्षण विरोधी कांग्रेस व अन्य पार्टियों से भी ये लोग सजग रहें। साथ ही, केन्द्र में रही कांग्रेसी सरकार द्वारा जातीय जनगणना नहीं कराना और अब सत्ता से बाहर होने पर आवाज उठाना, यह सब ढोंग नहीं तो और क्या है?"