संतकबीर नगर: बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा, जानिये पूरी क्राइम मिस्ट्री
संतकबीरनगर जिले में 80 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बड़ा खुलासा किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
संतकबीर नगर: उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव में बीते 22 नवंबर की सुबह झोपड़ी से 80 साल की बुजुर्ग महिला का शव बरामद हुआ था। हत्या के इस मामले में एसपी सत्यजीत गुप्ता ने खुलासा किया।
इस मामले में पड़ोसी ही हत्यारा निकला, जिसने पैसों की खातिर 21 नवंबर की रात्रि में लूट की घटना को अंजाम देते हुए महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ें |
मैनपुरी: युवक ने एसपी आफिस के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, जानिए पूरा मामला
पैसों के लिए घटना को दिया अंजाम
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त मकबूल ने बताया कि मुकदमे की पैरवी के लिए पैसों की जरूरत थी, जिसके लिए वो बहुत टेंशन में चल रहा था। चूंकि, मृतिका रामराजी उसके पड़ोस में रहती थी, इसलिए वो ये जानता था कि वो अपने कान और नाक में सोने के जेवरात पहनती थी, जिसे लूट लेने पर उसकी समस्या खत्म हो जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: दवा व्यवसायी ने पत्रकारों पर लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप, जानें पूरा मामला
गला दबाकर की हत्या
अभियुक्त मकबूल बीते 21 नवंबर की रात्रि जब बुजुर्ग महिला की झोपड़ी में लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचा तब महिला जग गई। चूंकि महिला उसे पहचानती थी। इसलिए कहीं महिला ये बात किसी को बता न दे, इसलिए अभियुक्त ने गला दबाकर महिला की हत्या कर दी।