संत कबीर नगर: ग्रामीणों के बिना ही हो रही है, ग्राम सभा ऑडिट बैठक

डीएन ब्यूरो

सरकार गांव में कराए गए विकास कार्यों की जांच के लिए हर गांव में सोशल ऑडिट करवा कर ग्रामीणों के समक्ष गांव का विकास कार्य रखने का प्रावधान बनाया है, लेकिन सोशल ऑडिट टीम केवल खाना पूर्ति कर सोशल ऑडिट का काम कर रही है। जिससे सरकार का सपना पूरा होता नहीं प्रतीत हो रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ग्राम सभा ऑडिट बैठक
ग्राम सभा ऑडिट बैठक


संत कबीर नगर: सरकार गांव में कराए गए विकास कार्यों की जांच के लिए हर गांव में सोशल ऑडिट करवा कर ग्रामीणों के समक्ष गांव का विकास कार्य रखने का प्रावधान बनाया है, लेकिन सोशल ऑडिट टीम केवल खाना पूर्ति कर सोशल ऑडिट का काम कर रही है। जिससे सरकार का सपना पूरा होता नहीं प्रतीत हो रहा है। 

पौली ब्लॉक के शनिचरा बाजार में मंगलवार को सोशल ऑडिट की टीम गांव में पहुंची भी लेकिन बगैर ग्रामीणों से बात करे सोशल ऑडिट टीम गांव से चली गयी। ग्रामीणों का कहना है कि सोशल ऑडिट टीम तो गांव में आई लेकिन कब आई और कब वापस चली गई इसका हम लोगों को कोई पता नहीं चला टीम केवल खाना पूर्ति करके सोशल ऑडिट करके चली गई ।

यह भी पढ़ें | संत कबीर नगर: बेलहर क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर पडिया गांव में हुई बैठक

गांव में क्या कार्य कराया गया और क्या विकास कार्य होना है इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं दी गयी। यही हाल सेवईपार व बच्छयीपुर का भी है, सोशल आडिट टीम कब आयी कब गयी किस को नहीं पता। 

यह भी पढ़ें | संत कबीर नगर: सभासदों ने किया बैठक का बहिष्कार, नारेबाजी कर लगाया ये आरोप

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने जब एडीओ पंचायत दालसिंगार यादव से बात की तो उनका कहना था कि ग्रामीणों के बगैर सूचना के सोशल आडिट टीम बगैर ग्रामीणों के सोशल ऑडिट टीम के आने की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा हुआ है तो टीम को दोबारा भेज कर सोशल ऑडिट करवाई जाएगी।










संबंधित समाचार