संतकबीरनगर: व्यापारी के बेटे की निर्मम हत्या, विवाद के बाद युवकों ने उतारा मौत के घाट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां संतकबीर नगर में एक व्यापारी के बेटे की शराब के नशे में कुछ युवकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मौके पर जांच करती पुलिस
मौके पर जांच करती पुलिस


संतकबीरनगर: जनपद मे व्यापारी के बेटे की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है, जहां कोतवाली खलीलाबाद रेलवे स्टेशन के पीछे शराब के नशे में कुछ युवकों ने व्यापारी के बेटे से मारपीट की। घायल व्यापारी के बेटे की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़  की मौत के बाद परिजनों ने सुबह हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली से हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। घटनास्थल पहुंचे पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने परिजनों से बात की और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की। इसके साथ ही एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें | संतकबीरनगर: मदरसे के विवाद में युवक की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या, ये वजह आई सामने

बेलवानिया गांव निवासी मृतक के पिता प्रहलाद ने बताया कि उनका लड़का मुन्ना लाल मौर्य मेंहदावल बाईपास खलीलाबाद के पास मौर्या फैसन गारमेंट की दुकान चलाता था। 19 मार्च की रात करीब 8 बजे अपनी बहन से फोन करके बताया कि वह मार्केट जा रहा है और अभी थोड़ी देर में वापस आएगा। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद मेरी लड़की अपने भाई मुन्ना के पास फोन कर रही थी लेकिन फोन नहीं उठा।

करीब 10 बजे फोन उठा और उठाने वाले ने बताया कि जिला अस्पताल आ आए, मुन्ना का एक्सीडेंट हो गया है। उसके बाद हम लोग परिवार के साथ जिला अस्पताल खलीलाबाद पहुंचे। वहां पहुंचने पर पता चला कि हालत गम्भीर होने की वजह से डाक्टर ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया था।

यह भी पढ़ें | Crime in Deoria: देवरिया में नरकंकाल मिलने से हड़कंप, चर्चाएं चरम पर

मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान गुरुवार को सुबह चार बजे मुन्ना की मृत्यु हो गयी। पुलिस से जानकारी मिली कि स्टेशन के पीछे किसी से विवाद हुआ था। यहां पर उसे बुरी तरह से मारपीट करके घायल कर दिया गया था। इसमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है।










संबंधित समाचार