School Closed: लू और बढ़ते तापमान के चलते नोएडा के स्कूलों पर लगे ताले, शिक्षा विभाग ने दिए ये आदेश
उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में लू और बढ़ते तापमान को देखते हुए शिक्षा विभाग ने कक्षा 8वीं के छात्र-छात्राओं की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में लू और बढ़ते तापमान के कारण स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। उत्तर प्रदेश में गर्मी और हीटवेव की स्थिति को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने शनिवार को आदेश दिया है कि परिषदीय स्कूलों में आज (20 मई) से नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के स्कूलों को बंद रखा जाए।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में कड़ाके की ठंड के चलते आठवीं तक के स्कूल बंद
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मौसम विभाग ने बढ़ते तापमान को लेकर ये जानकारी दी है कि नोएडा में आज (20 मई) को तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहेगा। अनुमान है कि अगले एक हफ्ते तक जिले में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी और आधिकतम तापमान 45 डिग्री तक जाएगा।
यह भी पढ़ें |
UP School-College Closed: यूपी में 23 जनवरी तक नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, जानें ताजा अपडेट
इसके अलावा दिल्ली के ज्यादातर प्राइवेट स्कूल भी समर वेकेशन शेड्यूल जारी कर चुके हैं। शिक्षा विभाग के मुताबिक दिल्ली के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 11 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई थीं। इन स्कूलों को 30 जून तक बंद रखा जाएगा। हालांकि, शिक्षकों को 28 और 29 जून को स्कूल आना होगा।