इटावा में स्कूली वैन बंबे पर पलटी, क्षमता से अधिक बैठे थे बच्चे, पांच छात्र घायल
इटावा जिले के भरथना कस्बे के पास बृहस्पतिवार को एक स्कूल वैन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उस में सवार पांच बच्चे जख्मी हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
इटावा: इटावा जिले के भरथना कस्बे के पास बृहस्पतिवार को एक स्कूल वैन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उस में सवार पांच बच्चे जख्मी हो गये।
पुलिस ने बताया कि घायलों में एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: इटावा में दर्दनाक हादसा, करंट लगने से भाई-बहन की मौत, क्षेत्र में कोहराम
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सत्य पाल सिंह ने बताया कि भरथना थाना क्षेत्र में भरथना कस्बे के पास पाली खुर्द गांव के रास्ते पर बच्चों को स्कूल ले जा रही एक वैन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गयी।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में वैन सवार पांच बच्चे घायल हो गये जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा निजी अस्पतालों मे भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी, दो लोगों की मौत, 26 घायल
सिंह ने बताया कि एक बच्चे को गंभीर हालत के मद्देनजर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि वैन में सवार बच्चों के मुताबिक चालक वैन चलाते समय अपना फोन भी देख रहा था जिससे यह हादसा हुआ।