पंजाब:मोहाली में पार्किंग विवाद को लेकर वैज्ञानिक की हत्या, परिवार ने की न्याय की मांग

डीएन ब्यूरो

मोहाली में पार्किंग विवाद के दौरान 39 वर्षीय वैज्ञानिक अभिषेक स्वर्णकार की पीट-पीटकर हत्या के मामले ने क्षेत्र में सनसनी मचा दी है। हाल ही में स्विट्ज़रलैंड से लौटे अभिषेक के परिवार ने न्याय की मांग की है |पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

वैज्ञानिक की हत्या
वैज्ञानिक की हत्या


पंजाब: स्विट्जरलैंड से भारत लौटे एक प्रतिष्ठित वैज्ञानिक को मोहाली, पंजाब में उनके किराए के घर के पास पार्किंग विवाद में पीट-पीटकर मार डाला गया। घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हत्या मंगलवार रात उस समय हुई जब 39 वर्षीय वैज्ञानिक अभिषेक स्वर्णकार और उनके पड़ोसी के बीच किसी बात को लेकर तकरार हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, झगड़ा बढ़ने पर पड़ोसी ने अभिषेक को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद उन पर बेरहमी से हमला किया गया। अभिषेक के पास हाल ही में हुए किडनी ट्रांसप्लांट के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ थीं। उनकी बहन ने उन्हें अपनी एक किडनी दान की थी और तब से वह नियमित रूप से डायलिसिस पर थे। हमले के बाद, उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनकी हालत गंभीर थी और अंततः उनकी मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें | बिहार में बेखौफ बदमाश! फिर दिया बड़ी घटना को अंजाम; जानें पूरा मामला

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

मोहाली पुलिस ने कहा कि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे जांच में मदद मिलेगी। अभिषेक मूल रूप से झारखंड के धनबाद के रहने वाले थे और भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER) में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट के पद पर कार्यरत थे। वह स्विट्ज़रलैंड में भी काम कर चुके थे और हाल ही में वहां से लौटे थे। उनके शोध पत्र कई अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके थे, जिससे उन्हें एक सफल वैज्ञानिक का दर्जा प्राप्त था।

यह भी पढ़ें | Murder In UP: मेरठ में दिल दहला देने वाली घटना: मर्चेंट नेवी अधिकारी की बेरहमी से हत्या, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

स्वर्णकार के परिवार ने इस निर्मम हत्या के बाद आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनके परिवार का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में किसी और के साथ ऐसा न हो। स्थानीय लोगों में भी वैज्ञानिक की हत्या को लेकर गहरे आक्रोश का माहौल बना हुआ है।और उन्होंने न्याय की मांग की है।
 










संबंधित समाचार