Mohali Building Collapse: मोहाली हादसे में मकान मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज, रेस्क्यू जारी
पंजाब के मोहाली में शनिवार शाम को ढही चार मंजिला इमारत हादसे में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![मोहाली में चार मंजिला इमारत ढही](https://static.dynamitenews.com/images/2024/12/22/mohali-building-collapse-fir-registered-against-landlords-in-mohali-accident-rescue-underway/6767858a8bd92.jpg)
चंडीगढ़: पंजाब के मोहाली जिले के सोहाना गांव में शनिवार शाम को चार मंजिला इमारत ढहने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश की 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई। जबकि करीब 10-15 लोगों के दबे होने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य अभी जारी है।
मोहाली के एसएसपी दीपक पारीक ने बताया कि पुलिस ने इमारत के मालिकों परविंदर सिंह और गगनदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
![](/images/2024/12/22/mohali-building-collapse-fir-registered-against-landlords-in-mohali-accident-rescue-underway/6VyQTeKtnla8XqCxarPndkPGXKaXDiz7r2MClkrN.jpg)
मौके पर पहुंचे पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि बचाव कार्य में विभिन्न एजेंसियों की मदद ली जा रही है। सेना, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन और पुलिस बचाव अभियान में शामिल हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बचाव अभियान के तहत कई उत्खनन मशीनों को मलबा हटाने के काम में लगाया गया है।
यह भी पढ़ें |
New Delhi Politics: केजरीवाल के आवास के बाहर पंजाब की महिलाओं का हल्ला बोल
![](/images/2024/12/22/mohali-building-collapse-fir-registered-against-landlords-in-mohali-accident-rescue-underway/NezT1kLXaypaUowxkkE4DNR3Bnmu55foDQ9SNzmT.jpg)
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम अभियान चला रही है। एम्बुलेंस के साथ-साथ चिकित्सा टीमें भी तैनात की गई हैं।
![](/images/2024/12/22/mohali-building-collapse-fir-registered-against-landlords-in-mohali-accident-rescue-underway/2A4MM0s8GEuysYdahZcvy6aH9ffGUWnrVEqpFkaU.jpg)
उन्होंने कहा कि शहर के सभी बड़े अस्पतालों, जैसे सिविल अस्पताल (मेडिकल कॉलेज से संबद्ध), फोर्टिस, मैक्स और सोहाना को अलर्ट पर रखा गया है।
मोहाली के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर ने बताया कि मोहाली के सोहाना गांव में एक बहुमंजिला इमारत ढह गई जिसमें इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है।
इमारत गिरते ही बहुत तेज आवाज हुई। यह सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और मलबा हटाने लगे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: भीषण सड़क हादसे में महिला की मौत, पति गंभीर, तीन बच्चे मां की मौत से अनजान
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि पास के प्लॉट में खुदाई किए जाने के कारण इमारत ढह गई।
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मोहाली के साहिबजादा अजीत सिंह नगर में सोहाना के पास एक बहुमंजिला इमारत गिरने की दुखद खबर मिली है। पूरा प्रशासन और अन्य बचाव दल मौके पर तैनात हैं। मैं प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं।